शिक्षण संस्थानों में आज मनाया जायेगा शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों में उत्साह

सरकारी, गैर सरकारी कोचिंग शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया जायेगा. इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 5:15 PM

4 सितंबर फोटो संख्या-02 कैप्शन-कार्यक्रम को लेकर मनाया गया पंडाल प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला मुख्यालय समेत प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को सरकारी गैर सरकारी कोचिंग शिक्षण संस्थान में शिक्षक दिवस मनाया जाएगा. इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. परंपरा के अनुसार इस अवसर पर छात्र-छात्राएं अपने गुरुओं को उपहार देने को लेकर खरीदारी करने में जुटे हुए हैं. वही पुस्तक विक्रेता भी उपहार को लेकर अपने-अपने दुकान को सजाए हुए हैं. अलग-अलग वैरायटी की कलमें,डायरी समेत अन्य प्रकार के पुरस्कार की सामनें लाई गई है. सीएम एसओई गर्ल्स, राज प्लस टू उच्च, एलिट पब्लिक स्कूल, नेशनल स्कूल समेत गैर सरकारी विद्यालय व कोचिंग शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इसको लेकर तैयारी की जा रही है. चली आ रही परंपरा के अनुसार इस अवसर पर हम लोग शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित करेंगे.एक विद्यार्थी की जिंदगी में शिक्षक का सबसे अहम योगदान होता है.एक शिक्षक ही है जो आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करता है जिंदगी को अंधेरे से रोशनी की मशाल दिखाने का काम अध्यापक ही करता है. इस उपलक्षय में डा. सर्वपल्ली राधा कृष्नन के जनउ दिन पर 5 सितंबर को पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version