पाकुड़ नगर. अवकाश तालिका संशोधन लिस्ट जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार से मुला. प्रतिधिनिमंडल में शामिल शिक्षक दिलीप रॉय ने बताया कि शिक्षकों के लिए पूर्व से घोषित अवकाश तालिका में आंशिक संशोधन को लेकर झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इम्प्लॉइज फेडरेशन जिला इकाई की ओर से आवेदन दिया गया था. शिक्षकों ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के लिए 01जून को मतदान एवं 04 जून को मतगणना की तिथि निर्धारित है. जिले के अधिकांश शिक्षकों का प्रतिनियोजन निर्वाचन के लिए किया गया है. इसके चलते पूर्व से घोषित ग्रीष्मावकाश का उपयोग नहीं कर पायेंगे. इसलिए संशोधित अवकाश तालिका उपलब्ध हो जाने से शिक्षकों को काफी सहुलियत होगी. मौके पर गोपाल सिंह, अतीकुर रहमान, विजय भंडारी, दिलीप कुमार राय, शमशेर आलम, सुधीर कुमार सिंह, शम्स नैयर, अनूप लाल साहा, कपूर कुमार महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है