प्रतिनिधि, पाकुड़िया राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया में बुधवार को एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर एवं मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. बीइइओ मार्सिला सोरेन ने बताया कि इस वर्ष से यू-डायस में अपार आइडी को शामिल किया गया है. केंद्र सरकार के द्वारा इस आइडी के माध्यम से सभी बच्चों का शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लेंगे. इसमे बच्चों की आइडी अलग-अलग जेनरेट होगी, जो कभी बदल नहीं सकती. बीपीओ उज्ज्वल अल्फ्रेड मरांडी ने विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति, ड्राॅप आउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने, भौतिक विकास, शौचालय, पेयजल, विद्यालय की सफाई, मध्याह्न भोजन, गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है