निपुण समागम कार्यशाला का हुआ समापन, शिक्षकों ने बनाए टीचिंग लर्निंग मटेरियल

कार्यशाला में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षण अधिगम प्रतिफल को लेकर टीएलएम कार्यशाला के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 6:36 PM

पाकुड़ नगर. समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में निपुण समागम -2024 के तहत जिला स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) निर्माण के चार दिवसीय कार्यशाला का समापन शनिवार को किया गया. कार्यशाला में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षण अधिगम प्रतिफल को लेकर टीएलएम कार्यशाला के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. जहां टीएलएम के माध्यम से खेल और अनुकूल माहौल में शिक्षण अगला अधिगम और उसकी बुनियादी विकास एवं संख्यात्मक ज्ञान बच्चों को दिया जा सके. इस दौरान जिले के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार ने शिक्षकों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का जायजा लिया. शिक्षकों द्वारा बनायी गयी प्रदर्शनी की डीईईओ ने सराहना की. डीइओ ने शिक्षकों को निपुण भारत मिशन की जानकारी दी. कहा कि उक्त कार्यक्रम के तहत 25 जून को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट पाकुड़ में टीएलएम के माध्यम से मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. इसमें हिन्दी, अंग्रेजी और गणित विषयों को लेकर चित्र और कला की प्रदर्शनी लगायी जाएगी. वहीं चार से छह जुलाई तक रांची के खेलगांव में राज्य स्तरीय निपुण समागम कार्यशाला का होना है. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, एडीपीओ जयेन्द्र मिश्र, एसएमपीओ पवन कुमार, प्रशिक्षण प्रभारी उज्जवल ओझा समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version