वेतनमान की मांग को लेकर प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने जताया विरोध
वेतनमान की मांग को लेकर झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक शिक्षक जिला इकाई पाकुड़ की बैठक हुई. उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने की बात कही गयी.
पाकुड़. वेतनमान की मांग को लेकर झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक शिक्षक जिला इकाई पाकुड़ की बैठक रविवार को लड्डू बाबू आम बागान में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एजाजुल हक ने की. बैठक में जिले भर के प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने भाग लिया. बैठक में मुख्य रूप से वेतनमान की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने की बात कही गयी. एजाजुल हक ने बताया कि हेमंत की सरकार अपने वादे के खिलाफ रही. जिस समय हेमंत सोरेन की सरकार बन रही थी, उन्होंने चुनाव पूर्व वादा किया था कि तीन महीने के अंदर पारा शिक्षकों को वेतनमान, कल्याण कोष से मिलने वाली सुविधा, अनुकंपा समेत सारी सुविधाएं दी जाएगी. लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी वादे के अनुसार लागू नहीं हो पाया. इससे राज्य भर के प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों में रोष व्याप्त है. कहा कि इन मामलों को लेकर 8 जुलाई को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा. वहीं 20 जुलाई से मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव करने के लिए राज्य भर के शिक्षक पहुंचेंगे. मौके पर मानिक मंडल, इब्राहिम आलम, सितामुद्दीन शेख, नसीम अहमद, अजय मंडल, बृजमोहन ठाकुर, सनातन टुडू, जाहिर मिर्जा, मुख्तार अहमद समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है