शिक्षक साप्ताहिक परीक्षा लेकर बच्चों का करें आकलन, रिजल्ट में लायें सुधार

उपायुक्त मनीष कुमार ने जिले के सभी हाइस्कूलों के शिक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 7:06 PM

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने जिले के सभी हाइस्कूलों के शिक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने प्रोजेक्ट परख की जानकारी दी. कहा कि इसका उद्देश्य अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में सुधार लाना है. इसके तहत सभी विद्यालयों में स्मार्ट बोर्ड को क्रियाशील करना है. बच्चों के साप्ताहिक परीक्षा लेकर उनकी बुद्धिमत्ता एवं पढ़ाई के प्रति अभिरुचि का आकलन करना है. सभी शिक्षकों को विद्यालय में पोषण वाटिका योजना का लाभ उठाने का निर्देश दिया. बच्चों को खेलो झारखंड के तहत खेल अभिरुचि बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पढ़ाई से मानसिक विकास तथा खेल से शारीरिक विकास होगा. बच्चों के लिए मिड डे मील की गुणवत्ता में सुधार, विद्यालय में बेंच-डेस्क की कमी की सूचना देने तथा पीटीएम का आयोजन करने का निर्देश दिया. मॉनिटरिंग के लिए पीएमयू का गठन किया जायेगा. उपायुक्त ने शिक्षकों को लोकसभा निर्वाचन में अच्छे कार्य के लिए बधाई दी. आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की एक टीम बनाई जायेगी जो वीडियो क्लासेज के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version