शिक्षकों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली रैली
शहर के शिक्षकों ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गयी. तमाम शिक्षक उपायुक्त आवास के समीप से रवींद्र चौक, इंदिरा गांधी चौक से होते हुए नगर थाना तक पहुंचे.
पाकुड़ नगर. शहर में शिक्षकों द्वारा बुधवार को मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गयी. इस अवसर पर शिक्षक उपायुक्त आवास के समीप से रवींद्र चौक, इंदिरा गांधी चौक से होते हुए नगर थाना तक रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया. इस रैली में प्राथमिक से लेकर प्लस-टू तक के सरकारी शिक्षकों एवं सहायक अध्यापकों ने भाग लिया. मतदाता जागरूकता रैली में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेने की अपील की गयी. वहीं उपायुक्त द्वारा प्रेषित आमंत्रण पत्र का भी वितरण किया गया. रैली संयोजक सह एएलएमटी दिलीप कुमार राय ने बताया कि हम सभी का लक्ष्य है कि मतदान का प्रतिशत बढ़े. पूरे राज्य में पाकुड़ जिला मतदान प्रतिशत में सबसे आगे रहे. मौके पर संयोजक दिलीप कुमार राय, बद्री रविदास, विजय कुमार भंडारी, सुनील मंडल, कपूर महतो, विजय नंदन त्रिवेदी, रियाजुद्दीन अंसारी, अविनाश पंडित, रोहित मंडल, मनोज मंडल, जितेन्द्र सिंह, रतन कुमार, चन्द्रशेखर मंडल, दीपक प्रसाद, प्रेमचंद महतो, पूर्णचंद्र मंडल समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है