प्रशिक्षण में शिक्षकों को स्वास्थ्य शिक्षा की दी गयी जानकारी
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट भवन में गुरुवार को विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण पर पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
पाकुड़. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट भवन में गुरुवार को विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण पर पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. शुभारंभ डाइट के प्राचार्य मोहन झा, प्रभारी प्राचार्य राकेश रजक, प्रखंडों से आए बीपीओ ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान शिक्षक व साधन सेवी शामिल हुए. जिले भर के विद्यालयों से चयनित प्रशिक्षित आरोग्य दूतों की ओर से चार बैच में प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान उपस्थित शिक्षकों को विद्यालय में स्वास्थ्य शिक्षा, चिकित्सा सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी, ताकि किशोर-किशोरियों को उनके शारीरिक, मानसिक व सामाजिक जीवन को सशक्त बनाने का काम किया जा सके. मौके पर प्रभारी प्राचार्य राकेश रजक ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को विद्यालय आरोग्य दूत के रूप में तैयार करना है, ताकि व अपने शिक्षण शैली में जीवन कौशल संबंधी जानकारी विभिन्न गतिविधियों के सहारे विद्यार्थियों को सहज तरीके से दे सकें. प्रशिक्षण में आरोग्य दूतों को विद्यालय में स्वास्थ्य शिक्षा, चिकित्सा, बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जांच, टीकाकरण, शारीरिक आदि को लेकर जानकारी दी जा रही है. बताया कि प्रशिक्षण 19 जनवरी तक आयोजित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है