पाकुड़िया. डीएमएफटी फंड से पूर्व से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र सहित कई योजनाओं का शनिवार को पीएमयू सेल गोपनीय शाखा की टीम ने जांच की. प्रखंड मुख्यालय के सामने पत्थरडांगा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में टीम ने जांच कर जानकारी प्राप्त की. टीम के लोगों ने सेविका पुतुल रानी साहू से आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद सभी सामान की जानकारी ली. टीम को लोगों ने बताया कि लिस्ट के अनुसार सामान यहां मौजूद नहीं है. इस पर टीम ने कहा कि सभी सामान उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं बच्चों की उपस्थिति एवं पोषाहार के बारे में भी जानकारी ली. सेविका पुतुल रानी साहू ने बताया कि यह केंद्र काफी जर्जर हालत में है. बरसात के दिनों में यहां पानी रिसता है. यह केंद्र काफी पुराना हो चुका है. यहां नये केंद्र की आवश्यकता है. मौके पर टीम में रितेश कुमार, अरशद अली, जाकिर हुसैन, बिनोद टुडू मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

