ठकरानपोखर ने परकुरा को एक गोल से हराया
एनवाइसी क्लब नुनाडांगा की ओर से चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
महेशपुर. एनवाइसी क्लब नुनाडांगा की ओर से चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ झामुमो प्रखंड संयोजक मंडली के सदस्य पिंकू शेख, उपमुखिया कबीरुल इस्लाम ने किया. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला परकुरा व साइमन स्टार ठकरानपोखर के बीच खेला गया. इसमे ठकरानपोखर ने परकुरा टीम को एक गोल से हराया कर अगले राउंड में प्रवेश किया. क्लब के सदस्यों ने बताया कि टूर्नामेंट में 24 टीमें शामिल है. फाइनल 26 जनवरी को खेला जायेगा. पिंकू शेख ने कहा कि फुटबॉल खेल झारखंड में प्रचलित खेलों में से एक है. खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है. मौके पर कंटोल मुर्मू, सनातन किस्कू, नासीर शेख, साहेबराम मुर्मू, जीतूराम कोड़ा, मिल्टन शेख, कदम रसूल, मिथुन रविदास, संजय रविदास, रेंटु शेख, मसीबुल शेख, भादू शेख आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है