प्रतिनिधि, पाकुड़ मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के पीपलजोड़ी गांव में एक पेड़ पर 30 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया. मृतक की पहचान पीपलजोड़ी गांव के निवासी शैलेश टुडू के रूप में की गई है. मालपहाड़ी ओपी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक का शव उसके घर के आंगन में लगे पेड़ पर गमछे के सहारे लटकता हुआ मिला. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा मालपहाड़ी ओपी थाना को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. इस संबंध में मालपहाड़ी ओपी के थाना प्रभारी मुन्ना प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के पीपलजोड़ी गांव में एक 30 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया है. फिलहाल, मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और हर संभावित पहलू की गहन जांच की जा रही है. मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है