शिक्षक दिवस को लेकर केक का बाजार हुआ गुलजार

आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस समारोह मनाया जायेगा. इसे लेकर जिला सहित प्रखंड मुख्यालय के शिक्षण संस्थानों में तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 7:03 PM

पाकुड़. आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस समारोह मनाया जायेगा. इसे लेकर जिला सहित प्रखंड मुख्यालय के शिक्षण संस्थानों में तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. केक का बाजार भी गुलजार हो चुका है. बाजारों में थोक व खुदरा केक के काउंटरों पर चहल-पहल काफी बढ़ चुकी है. यहां विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्राओं की ओर से मनपसंद फ्लेवर डिजाइन व साइज के केक का एडवांस बुकिंग भी कराई जा रही है. केक विक्रेता मुबारक शेख, अरसद शेख ने बताया कि शिक्षक दिवस को लेकर केक की मांग है. कई फ्लेवर्स में केक के आर्डर मिले हैं. 150 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक का केक उपलब्ध है. यह कई फलेवर व डिजाइन जैसे वेनिला, चॉकलेट, फोटो गुड़िया समेत अन्य तरह के केक मौजूद हैं. बता दें कि प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में छात्राओं की ओर से काटकर जयंती मनायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version