फरक्का. गंगा नदी के ऊपर दूसरे पुल का निर्माण अंतिम चरण में है. इस वर्ष जुलाई तक निर्माण पूरा हो जाने की संभावना है. जानकारी के अनुसार, वर्ष 2018 के दिसंबर में तत्कालीन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पुल निर्माण का शिलान्यास किया था. इसकी प्राक्कलित राशि करीब 521 करोड़ 19 लाख रुपये थी. इस पुल की लंबाई 5.468 किलोमीटर है. यह 12वीं राष्ट्रीय पथ फोरलेन सड़क बन रही है. गौरतलब हो कि फरक्का बरज का निर्माण वर्ष 1962 में हुआ था. इस दो लेन पुल से होकर आवागमन करने वाले वाहनों को अक्सर जाम की समस्या से जूझना पड़ता है, लेकिन अब यह नये फोरलेन पुल के बन जाने से काफी सुविधा मिलेगी. पुल निर्माण कर रही आंधप्रदेश के विशाखापत्तनम और चीनी कंपनी के सूत्रों के अनुसार, यह पुल 84 खंभों के ऊपर खड़ा रहेगा. यह पुल फोरलेन की है, जिसमें सड़क की चौड़ाई करीब 82 फीट है. इसके निर्माण में करीब 622.04 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

