14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला चोरी से जिला हो रहा है बदनाम, थानेदार इस पर लगायें लगाम

डीसी-एसपी ने कोल कंपनी के अधिकारियों, ट्रांसपोर्टरों व चालकों के साथ बैठक की.

पाकुड़. शहर के बैंक कॉलोनी स्टेडियम स्थित विवाह भवन सभागार में शुक्रवार को डीसी-एसपी ने कोल कंपनी के अधिकारियों, ट्रांसपोर्टरों व चालकों के साथ बैठक की. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, एसडीओ साइमन मरांडी, एसडीपीओ दयानंद आजाद, विजय कुमार सहित सभी थाने के थानेदार मौजूद थे. इस दौरान कोयला ढुलाई में हो रही परेशानी को लेकर चालकों व कोल ट्रांसपोर्टरों व कोल अधिकारियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया. चालकों ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से परेशान किया जाता है. गाड़ी रोक कर कोयला उतारने का काम किया जाता है. वहीं कोल कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि अधिकतर गाड़ियां उपचालक चलाते हैं, जिन्हें परिवहन विभाग के नियमों की जानकारी नहीं होती है. इस कारण जाम की स्थिति पैदा होती है. जाम लगने से ही ग्रामीणों की ओर से कोयला उतारने का काम किया जाता है. ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि अमड़ापाड़ा से लेकर पाकुड़ तक में बड़े पैमाने पर ग्रामीणों की ओर से गाड़ी रोककर कोयला उतारने का काम किया जाता है. इसका विरोध करने पर ग्रामीण गाड़ी को क्षतिग्रस्त करते हैं. कई गाड़ियों से तेल चोरी का मामला भी सामने आता है. एसपी ने कहा कि जिले में हो रही कोयला चोरी से जिला बदनाम हो रहा है. सबों के प्रयास से ही इस पर विराम लगाया जा सकता है. कहा कि समस्याओं को जानने के लिए जांच की गयी है. चालकों की ओर से जानबूझकर सड़क जाम की स्थिति पैदा करने की बात सामने आई है. कहा कि यदि ग्रामीण परेशान करते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. यदि कोल कंपनी के अधिकारी व ट्रांसपोर्टर नियमों का पालन नहीं करेंगे तो कार्रवाई की जायेगी. किसी भी स्थिति में कोयले की चोरी नहीं होने दी जायेगी. ट्रांसपोर्टिंग के दौरान ट्रकों में तिरपाल लगाना अनिवार्य होगा. वहीं ट्रांसपोर्टरों को अब दो चालक रखने होंगे, सिंगल चालक होने के कारण सड़क दुर्घटनाएं अधिक हुई है. कहा कि गाड़ियों में दो प्रशिक्षित चालक है कि नहीं इसकी जानकारी डीटीओ से ली जायेगी. ऐसा नहीं करने पर वाहन मालिकों पर ही किसी भी दुर्घटना में जुर्माना लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें