प्रभात इम्पैक्ट प्रतिनिधि, पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के तलवाडांगा-गोविंदपुर सड़क पर बने नाला की सफाई कराई गई. नाला की सफाई हो जाने से स्थानीय लोगों व राहगीरों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि बीते शुक्रवार को दैनिक अखबार प्रभात खबर ने सड़क पर बह रहा नाला का पानी शीर्षक के साथ खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर छपने के बाद से ही नाला की सफाई शुरू हो गई. बता दें कि पूर्व में ही नाला की सफाई कराई गई थी. लेकिन नाला पर स्लैप नहीं होने के कारण हवा के झोके से उड़ कर प्लास्टिक चले जाने से नाला जाम हो गया था जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों व आने जाने वाले लोगों को आगे भुगतना पड़ता था. मामले को लेकर पंचायत के मुखिया नीपू सरदार ने बताया कि नाला की सफाई करवा दी गई है. नाला का निर्माण पूर्व में ही कराया गया था. लेकिन स्लैप नहीं होने के कारण कुछ ही दिनों में प्लास्टिक को कूड़ा करकट से भर जाता है. बहुत जल्दी नाला पर स्लैप लगवा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है