लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा-अमड़ामाड़ा मुख्य सड़क पर थाने के समीप मंगलवार देर शाम एक बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया. इससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार सांवलापुर गांव निवासी सुफल मरांडी (28) अपनी बाइक से दो दोस्तों के साथ जीतपुर से घर जा रहा था. इसी दौरान लिट्टीपाड़ा थाने के समीप बाइक चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया. सूचना पर एएसआइ हरेराम यादव घटनास्थल पर पहुंच कर घायल युवक को सीएचसी लिट्टीपाड़ा पहुंचाया, जहां ऑनड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है