महेशपुर. महेशपुर-शहरग्राम मुख्य सड़क के जगदीशपुर गांव के समीप सोमवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी थी. गुस्साए ग्रामीण व परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर महेशपुर-शहरग्राम मुख्य सड़क को जाम कर दिया. लोग लापरवाही से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि ट्रैक्टर चालकों की ओर से लापरवाही से वाहन चलाने के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है. बावजूद प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है. वही सड़क जाम की सूचना पर महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार, सीओ संजय कुमार सिन्हा, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात आदि मौके पर पहुंचे. जाम को हटाने के लिए आक्रोशितों को काफी समझाने का प्रयास किया. परंतु परिजन व ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद प्रशासन ने 50 हजार रुपये नकद सहयोग राशि के रूप में दिया. साथ ही अन्य मांगों को पूर्ण करने का भी आश्वासन दिया. इस दौरान प्रशासन की ओर से तक इग्नाशीश टुडू (18) की बहन प्रियंका टुडू (17) को योजनाओं से जोड़ते हुए हर संभव मदद पहुंचाने की बात लिखित तौर पर भी दी गई. इसके बाद सड़क जाम हटाया गया. सड़क जाम सोमवार की दोपहर तीन बजे से रात के 10 बजे तक था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है