लोहड़ी का त्योहार हमें दैता है एकता का संदेश : अरुणेंद्र
दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रांगण में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया.
पाकुड़ नगर. दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रांगण में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अरुणेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य जेके शर्मा, मेंबर नेहा चक्रवर्ती व को-ऑर्डिनेटर सौरीश दत्ता ने लोहड़ी की अग्नि में तिल, गुड़, बादाम अर्पित कर प्रकृति और कृषकों के प्रति आभार व्यक्त किया. समारोह में बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर लोहड़ी का पर्व मनाया. संगीत और नृत्य के साथ इस अवसर को यादगार बनाया. निदेशक श्री कुमार ने कहा कि लोहड़ी का त्योहार हमें एकता और सौहार्द का संदेश देता है. यह विशेष रूप से कृषकों व प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का पर्व है. प्रधानाचार्य ने कहा लोहड़ी महोत्सव के विविध पहलुओं को उजागर करने का माध्यम है. इस आयोजन के जरिए हम बच्चों को कृषि, संस्कृति, भूगोल, धर्म आदि की उपयोगिताओं से अवगत कराते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है