वन विभाग की टीम ने 12 बोटा मिश्रित लकड़ी किया जब्त

वन विभाग नेपाकुड़-कोटलपोखर मार्ग से एक जुगाड़ वाहन से 12 बोटा मिश्रित प्रजाति के लकड़ी जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 5:37 PM

पाकुड़. वन विभाग ने वन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की है. पाकुड़-कोटलपोखर मार्ग से एक जुगाड़ वाहन से 12 बोटा मिश्रित प्रजाति के लकड़ी जब्त किया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी रामचंद्र पासवान ने बताया कि उक्त रास्ते से लकड़ियों को बंगाल ले जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. मामले में वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए टीम गठित की गयी. टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान एक लकड़ी लदा एक जुगाड़ गाड़ी को आते देखा गया. अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक भागने में सफल रहा. गाड़ी को मौके पर से जब्त किया गया. गाड़ी में मिश्रित प्रजाति के 12 बोटा लकड़ी पाए गए हैं. बाजार में अनुमानित कीमत 60 हजार के करीब आंका जा सकता है. जुगाड़ गाड़ी पर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33,41, 42, 52 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में बबलू कुमार देहरी, मोहनलाल मुर्मू, अनूप कुमार यादव, सुजीत पांडे, किशन यादव, संदीप कर्मकार आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version