वन विभाग ने सखुआ के 15 चौखट किये जब्त
वन विभाग ने सखुआ के 15 चौखट किये जब्त
प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के फुलपहाड़ी पंचायत के पतड़ापाड़ा गांव समीप से शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने 15 पीस सकवा का चौखट जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार कुंजबोना, जामजोड़ी, सुरजबेड़ा, करमाटांड़ पंचायत के पहाड़ी क्षेत्रों के जंगलों से लकड़ी माफिया बड़े पैमाने में पेड़ो को काट कर पहाड़ में ही लकड़ी को बड़े बड़े आरे की मदद से स्थानीय मजदूर के द्वारा चौखट व पटरा का आकार देकर गांव में एकत्रित कर रख दिया जाता है. इसके पश्चात लकड़ी माफिया मौका देखकर उक्त चौखट व पटरा को मोटरसाइकिल एवं साइकिल के माध्यम से स्थानीय लकड़ी दुकानों में पहुंचाया जाता है. फोरेस्टर बबलू देहरी ने बताया फुलपहाड़ी पंचायत के पतड़ापाड़ा गांव के समीप मोटरसाइकिल से ले जा रहे 15 चौखट को जब्त किया गया है. लकड़ी माफिया मोटरसाइकिल से चौखट को सड़क किनारे गिरकर मोटरसाइकिल लेकर फरार होने में कामयाब रहा. बताया कि जब्त चौखट को लिट्टीपाड़ा वन कार्यालय लाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है