पाकुड़ नगर. जिले में लाख प्रयासों के बावजूद सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है. तेज रफ्तार व बेपरवाह ड्राइविंग के कारण लोग काल के गाल में समा रहे हैं. बावजूद वाहन चलाने वाले बेपरवाह हैं. मई का आखिरी सप्ताह सड़क हादसों के नाम ही रहा. इस दौरान सात दिनों में सात सड़क हादसे हुए. इन सड़क हादसों में पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. 25 मई से लेकर 31 मई तक के आंकड़ों को देखें तो हर दिन एक सड़क हादसा हुआ है. 25 मई को शहर के हरिणडांगा स्थित एचडीएफसी बैंक के पास ट्रैक्टर के धक्के से बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. वहीं 25 मई को लिट्टीपाड़ा-धरमपुर एनएच पर तसर केंद्र के पास तेज रफ्तार ट्रॉली अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इधर, 26 मई को हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य सड़क पर हाथकाठी के पास पिकअप वैन की चपेट में आने से ढाई साल के बच्चे की मौत हो गयी. 26 मई को ही हिरणपुर के सितपाहड़ी माइंस क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक उपचालक को अपनी जान गंवानी पड़ी. 28 मई को हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य सड़क पर तोड़ाई के निकट बाइक व भुटभुटिया की टक्कर में एक वृद्ध की मौत हुई. 30 मई को लिट्टीपाड़ा-धरमपुर एनएच पर डहरलंहगी के पास एक हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि इस घटना में भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आयी. 31 मई को हिरणपुर थाना क्षेत्र के अमड़ापाड़ा-पाकुड़ पैनम लिंक रोड पर सिलकुट्टी के पास कोयला लोड हाइवा पलटने से उपचालक की मौत की सूचना प्राप्त हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है