सेविकाएं पांच अक्तूबर से करेंगी अनिश्चितकालीन हड़ताल

झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सभी सेविका- सहायिका पांच अक्तूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 5:29 PM
an image

लिट्टीपाड़ा. झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सभी सेविका- सहायिका पांच अक्तूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगी. इसको लेकर पर्यवेक्षिका सोनाली कुमारी ने मंगलवार को बाल विकास कार्यालय में आवेदन दिया है. सेविका सवाना बेगम ने बताया कि आठ सूत्री मांग को लेकर प्रखंड की सभी सेविकाएं 5 अक्तूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगीं. बताया कि जब तक हम लोगों की आठ सूत्री मांग को सरकार पूरा नहीं करती है तब तक हम लोग और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. मौके पर जोहरा खातून, सावित्री मुर्मू, मरियम सोरेन, सोनाली पहाड़िया, प्रेमलता मालतो, मेनका देवी, सुमिता कुमारी आदि आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version