पाकुड़िया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को जागरुकता रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. बताया कि इस रथ के माध्यम से पोलियो उन्मूलन के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा. यह अभियान आठ से 10 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है