पाकुड़ जिले का पारा पहुंचा 40 तक, दिखी जलन भरी सूर्य की तपिश
पाकुड़ जिले में लगातार पारा बढ़ रहा है. मंगलवार को तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं सूर्य की तपिश भी जलन भरी देखने को मिली.
पाकुड़.
जिले में लगातार पारा बढ़ रहा है. जिले का पारा मंगलवार को 40 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं सूर्य की तपिश भी जलन भरी देखने को मिली. इस कारण लोग काफी परेशान नजर आए. सुबह के दस बजे के बाद से ही लू के थपेड़ों का अहसास होने लगा. लोग सुबह के ग्यारह बजे के बाद से ही घरों पर रहना पसंद कर रहे थे. वहीं दोपहर के 12 बजे के बाद बाजार की अधिकतर दुकानें बंद देखी गयी. वहीं दुकानें शाम के चार बजे के बाद ही खुली. पिछले दो दिन बारिश होने के कारण मौसम में ठंडक आयी थी. पर फिर से सूर्य की तपिश देखने को मिल रही है. इधर, अचानक तापमान में बढ़ोतरी होने से स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम रिपोर्ट की मानें तो जिलेवासियों को अब गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है. साथ ही सूर्य की तपिश भी बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है. मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम की रिपोर्ट पर अगर गौर किया जाए तो जिले में आने वाले पांच दिनों में 45 डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है.कब कितना रहेगा तापमान :
दिन अधि/ न्यू0
बुधवार 41/24
गुरुवार 40/20शुक्रवार 41/23
शनिवार 42/27रविवार 42/24