बदमाशों ने भोज खाकर घर लौटे सुमंतो पर चलायी दस राउंड गोली, जख्मी
नगर थाना क्षेत्र के तलवाडांगा-गोविंदपुर में शनिवार देर रात गोविंदपुर निवासी सुमंतो दास के ऊपर गोली चलाने का मामला सामने आया है.
पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के तलवाडांगा-गोविंदपुर में शनिवार देर रात गोविंदपुर निवासी सुमंतो दास के ऊपर गोली चलाने का मामला सामने आया है. सुमतो दास ने बताया कि उसपर करीब 10 राउंड गोली चलाई गई, जिसमें वह बाल-बाल बच गये. गोली का छर्रा उसके जांघ में लगा है. घटना को लेकर पीड़ित ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. नगर थाने की पुलिस ने कांड संख्या 317/24 में तीन नामजद सहित 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. नगर थाना को दिये आवेदन में सुमंतो दास ने उल्लेख किया है कि वह शनिवार की रात करीब 11.45 बजे शादी का भोज खाकर गोविंदपुर स्थित अपने घर आया. मोटरसाइकिल खड़ा कर ही रहा था कि इतने में देवराज सरकार उर्फ नेमुआ, सुमित्रो दास और दुखन दास अपने साथ 4-5 अज्ञात व्यक्ति के साथ आया और देवराज ने मुझ पर गोली चला दी. गोली का छर्रा मेरी जांघ में लगा. किसी तरह मैं जान बचाकर वहां से भागा. भागने के दौरान वे लोग पीछे से गोली चला रहे थे. भागते हुए मैं बैंक कॉलोनी के जी गली में छुप गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद थाने के पुलिस पदाधिकारी आये और मुझे बचाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल सोनाजोड़ी ले गये. घटनास्थल से तीन जिंदा कारतूस बरामद घटना की छानबीन के लिए रविवार की सुबह नगर थाने की पुलिस गोविंदपुर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से तीन जिंदा कारतूस बरामद किया. सभी कारतूस सात एमएम के हैं. पुलिस ने कारतूसों को अपने पास जब्त रखा है. क्या कहते हैं थाना प्रभारीि मामले की तहकीकात को लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. घटनास्थल से 7 एमएम का तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. कारतूस पिस्टल के हैं. पीड़ित की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. मामला दर्ज किया गया है. आरोपी देवराज सरकार उर्फ नेमुआ के घर में छापेमारी की गयी. इस क्रम में घर से एक बाइक बरामद की गयी है. दो साल पूर्व हुए आपसी विवाद में घटना होने की बात बताई जा रही है. पुलिस हर बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. किसी भी हालत में आरोपी बख्से नहीं जाएंगे. -हरिदेव प्रसाद, नगर थाना प्रभारी, पाकुड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है