महेशपुर. गायबथान गांव में गुरुवार की शाम जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद गांव में शांति का माहौल है. विवादित जमीन पर प्रशासन के तरफ से धारा 144 लागू है. रविवार की शाम महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने गायबथान गांव का दौरा किया. विधायक ने दोनों पक्षों के साथ बैठक कर आपसी भाईचारे के साथ रहने को कहा. इस घटना को सांप्रदायिक रूप देना गलत है. गांव में हर जाति के लोग रहते हैं, सभी में आपसी प्रेम व भाईचारा कायम है. छोटे से मामले को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत तूल दिया जा रहा है. दोनों ही पंचायत के प्रतिनिधियों ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों की ओर से आग में घी डालने का काम किया जा रहा है. मामला दो पक्षों के बीच जमीन से संबंधित मामला है. बताया कि यह पंचायत का मामला है. मौके पर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात, प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, मुखिया सुनीराम मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अलफ्रेंड हेम्ब्रम, संतोष हेंब्रम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है