नप के पदाधिकारी ने आश्रय गृह का लिया जायेजा

नप के पदाधिकारी ने आश्रय गृह का लिया जायेजा

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 6:18 PM
an image

पाकुड़. बढ़ती ठंड में राहगीरों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसे लेकर गुरुवार को नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने आश्रय गृह समेत बस स्टैंड का जायजा लिया. उन्होंने आश्रय गृह पहुंचकर राहगीरों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि बढ़ती ठंड में राहगीरों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी. इसके लिए आश्रय गृह में रहने को लेकर उचित व्यवस्था की गयी है. राहगीर वहां पर नि:शुल्क रह सकते हैं. बताया कि ठंड से बचने के लिए कंबल, बेड, तकिया आदि की व्यवस्था व्यापक रूप से है. कंबल को लेकर जानकारी ली गयी है. कंबल की जरूरत पड़ने पर और कंबल दिया जायेगा. यात्रियों को ठंड में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version