बंगाल के पूर्व मंत्री को हत्या की धमकी देने वाला पाकुड़ से गिरफ्तार

बंगाल के पूर्व मंत्रीजाकिर हुसैन को कॉल कर हत्या की धमकी देने वाले व्यक्ति पाकुड़ से गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 5:12 PM

फरक्का. पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री सह जंगीपुर से टीएमसी विधायक जाकिर हुसैन को कॉल कर हत्या की धमकी देने वाले व्यक्ति को सूती थाने की पुलिस ने पाकुड़ के इस्लामपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है. विदित हो कि पूर्व मंत्री ने सूती थाने में आवेदन देकर एक व्यक्ति की ओर से कॉल कर गाली-गलौज करते हुए उन्हें बम से उड़ाने की धमकी देने की शिकायत की थी. इसके बाद सूती थाने की पुलिस कॉल नंबर को ट्रेस करते हुए पाकुड़ जिला पहुंची, जहां इस्लामपुर गांव से अहसानुज्जमां नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अहसानुज्जमां ने आरोप स्वीकारते हुए पुलिस को बताया कि एक मैसेज के जवाब को लेकर उसने यह धमकी दी थी. वहीं, आरोपित को सोमवार को जंगीपुर की अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गौरतलब हो कि पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन के ऊपर 17 फरवरी 2021 को नीमतीता रेलवे स्टेशन पर बम से जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें वे बाल-बाल बच गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version