जनसंख्या नियंत्रण पर ही परिवार व राष्ट्र की समृद्धि निर्भर : डीडीसी
विश्व जनसंख्या दिवस पर सदर अस्पताल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीडीसी ने परिवार कल्याण पर चर्चा के दौरान जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
पाकुड़ नगर. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुभारंभ उप विकास आयुक्त मो इश्तियाक अहमद व सिविल सर्जन डॉ मंटू टेकरीवाल ने संयुक्त से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. डीडीसी ने परिवार कल्याण पर चर्चा के दौरान जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि छोटा परिवार सुखी परिवार के विचार को अपनाकर देश में बढ़ती जनसंख्या पर विजय प्राप्त किया जा सकता है. हमें जन-जन में यह जागरूकता फैलाना है कि शादी के दो साल बाद पहला बच्चा और पहले बच्चे और दूसरे बच्चे में तीन साल के अंतर रखते हुए दो बच्चों पर परिवार नियोजन के स्थायी या अस्थायी साधनों का उपयोग करते हुए परिवार नियोजन के संकल्प को पूरा करना है. दो बच्चे को ही अच्छी राह पर ले चलना है, ताकि बच्चे की शिक्षा और रोजगार की समस्या ना उत्पन्न हो. जनसंख्या नियंत्रण पर ही परिवार और राष्ट्र की समृद्धि निर्भर करती है. सरकार द्वारा संचालित परिवार नियोजन कार्यक्रम को हर व्यक्ति और परिवार तक पहुंचाना है. सहिया और एएनएम द्वारा समुदाय में परामर्श एवं सेवाओं को जन-जन तक पहले से ही पहुंचाया जा रहा है. जनसंख्या दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को इसके खतरों के बारे में जागरूक करना है. इस साल विश्व जनसंख्या दिवस को किसी को पीछे न छोड़ना, सभी की गिनती करना थीम के साथ सेलिब्रेट किया जा रहा है. मौके पर डीएस डॉ मनीष कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ ऐहतेशाम उद्दीन, डीएमओ डॉ केके सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है