रेस्क्यू टीम ने पांच दिनों बाद बंदर को किया काबू
बंदर को रेस्क्यू करने आई वन विभाग की टीम को पांच दिनों के बाद मंगलवार को सफलता मिली है.
पाकुड़िया. प्रखंड में बंदर को रेस्क्यू करने आई वन विभाग की टीम को पांच दिनों के बाद मंगलवार को सफलता मिली है. रेस्क्यू टीम ने खकसा पंचायत के सरसाबांध गांव से बंदर को पकड़ कर अपने साथ ले गयी. दरअसल वन विभाग की टीम में शामिल पाकुड़ के स्नैक रेस्क्यूवर असराफुल शेख ने बताया कि बंदर को पकड़ने के क्रम में टीम में से दो व्यक्ति को काटकर जख्मी कर दिया है. ज्ञात हो कि बंदर के लगातार हमले से वन विभाग की नींद उड़ गई थी. काफी प्रयास के बाद वन विभाग की टीम खक्सा गांव में एक बंदर को पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया और पिंजरे बंद कर महेशपुर ले गयी. पाकुड़िया में अब तक 36 व्यक्तियों को जख्मी कर चुका था. रेस्क्यू टीम में अली जिब्रान, दीपन पाल, जानिसार अख्तर, पिंटू सिंह आदि लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है