पाकुड़िया. आदिवासी बहुल गांव तालडीह स्कूल टोला होते हुए गणपुरा बाजार को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से जर्जर है. इस कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. मजबूरी में लोग इसी गड्ढेनुमा सड़क का इस्तेमाल कर रहे हैं. ग्रामीण सुबोध भगत, गोवर्धन पाल, कन्हैया कुमार, शिव शंकर पाल, गोपाल चौधरी, सोना राय आदि ने बताया कि कई वर्षों से सड़क खराब होने की वजह से लोगों को आवागमन में बहुत कठिनाई होती है. वाहनों के जहां-तहां पलटने का भी भय बना रहता है. बरसात में पैदल आने जाने वाले स्कूली छात्रों को फिसलकर गिरने का खतरा बना रहता है. इस बाबत कई छात्रों ने बताया कि मजबूरी में हमें इस रास्ते को छोड़ कर निकटवर्ती अन्य गांव से घूम कर प्लस टू स्कूल गणपुरा या पाकुड़िया जाना पड़ता है. राहगीरों एवं स्थानीय लोगों ने सरकार से इस सड़क की अविलंब मरम्मत करने की मांग की है. ज्ञात हो कि यह सड़क गणपुरा सहित पाकुड़िया प्रखंड के लोगों को नजदीकी जिला दुमका और प्रखंड काठीकुंड से भी जोड़ती है. इससे इस सड़क का महत्व और भी बढ़ जाता है. ऐसे में लोगों ने स्थानीय विधायकव सांसद से निवेदन किया है कि इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में आने जाने के लिए सुविधा संपन्न सड़कें उपलब्ध कराई जाय, ताकि इन पिछड़े इलाकों के लोग भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है