मालपहाड़ी रोड से चक बलरामपुर की सड़क गड्ढे में तब्दील, राहगीरों की मुसीबत बढ़ी

पाकुड़ शहर के मालपहाड़ी रोड से चक बलरामपुर की ओर आने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. गड्ढा ऐसा कि सड़कों का पता ही नहीं चलता.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 5:31 PM

पाकुड़. मालपहाड़ी रोड से चक बलरामपुर की ओर आने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. गड्ढा ऐसा कि सड़कों का पता ही नहीं चलता. बरसात के समय में तो लोगों को और परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि बरसात के पानी से गड्ढा लबालब भर जाता है. इसका अंदाजा वाहन चालकों को नहीं लगता है. इस कारण गिरकर चोटिल हो जाते हैं. आसपास के लोग बताते हैं कि करीब चार-पांच वर्षों से इस सड़क की यही हालत है. सड़क गड्ढे में धीरे-धीरे तब्दील होती जा रही है. ना तो इस पर जिला प्रशासन का ध्यान है और ना ही किसी जनप्रतिनिधि का. बताया कि आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. वहीं इस सड़क से कई स्कूल बसें भी जाती हैं. खतरे का डर बना रहता है. बताया कि जब-जब वर्षा होती है तब तब सड़क की स्थिति बद से बदतर हो जाती है. यदि समय रहते सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

कहते हैं कार्यपालक अभियंता

:

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता वीर राघवन ने बताया कि सड़क जर्जर है, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन इस सड़क मरम्मत का कार्य जिला से होना है. यह जिला पथ निर्माण विभाग के दायरे में नहीं आता है.

बोले डीडीसी :

वहीं मामले को लेकर डीडीसी इश्तियाक अहमद ने बताया कि मुझे इसकी जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है. अगर ऐसी बात है तो इसे संज्ञान में बहुत जल्द लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version