विधवा, वृद्धा व दिव्यांगों पांच महीने से बंद पेंशन शुरू करे राज्य सरकार: बाबूलाल

विधवा, वृद्धा व दिव्यांगों पांच महीने से बंद पेंशन शुरू करे राज्य सरकार: बाबूलाल

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 6:37 PM
an image

प्रतिनिधि, हिरणपुर पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को हिरणपुर में भाजपा के सदस्यता अभियान सत्र को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक दिनेश मरांडी, भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय, भाजपा नेता दुर्गा मरांडी मौजूद रहे. कार्यक्रम में हिरणपुर एवं बिचामहल मंडल के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने बताया कि बूथों में समिति बनाने का लक्ष्य है, जहां 100-100 कार्यकर्ताओं को जोड़ना है. सभी से यह कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया, ताकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में सभी की भागीदारी हो सके. मंईयां सम्मान योजना का लाभ कई महिलाओं तक नहीं पहुंच रहा है. राज्य सरकार को कैंप लगाकर लाभार्थियों को जोड़े, साथ ही विधवा, वृद्धा व दिव्यांगों की पांच महीने से बंद पड़ी पेंशन तुरंत चालू करे और उनकी राशि 1000 से 2500 रुपये करे. संताल परगना में जनसंख्या परिवर्तन चिंता का विषय है, जिससे आदिवासियों की संख्या घट रही है. उन्होंने लगाया कि पुलिस की सुरक्षा में बालू की लूट हो रही है, जिस पर सरकार चुप है.मौके पर भाजपा नेत्री शर्मिला रजक, किष्टो सोरेन, कामेश्वर दास, जयंत मंडल, विजय भगत, संजय भगत, मंटू चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version