पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर और शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. नगर थाने के अनुसार लड़की के पिता ने दो दिन पूर्व ही थाने में बहला-फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर भगाने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने दो दिनों तक लड़का-लड़की की खोजबीन करने के बाद रविवार को दोनों को बरामद कर लिया. वहीं सोमवार को युवक को जेल भेज दिया गया. नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने बताया कि शादी का प्रलोभन देकर भगाने का मामला दर्ज किया गया था. नाबालिग किशोर को बाल सुधार गृह दुमका भेजा गया है. लड़की को परिजन को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है