हमारे नेता को जेल में डालकर आदिवासी मूलवासी का किया है अपमान, इसका बदला चुनाव के माध्यम से लेना है : विजय हांसदा

अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के शहरघाटी, पाडेरकोला, सलपतरा, अम्बाडीहा, पचईबेड़ा व कोलखीपाड़ा गांव में झामुमो की ओर से जनसंपर्क अभियान चलाया गया. लोगों से प्रत्याशी विजय हांसदा ने अपने पक्ष में वोट की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 5:58 PM
an image

पाकुड़ नगर. अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा राजमहल लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस अवसर पर झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा भी शामिल हुए. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के शहरघाटी, पाडेरकोला, सलपतरा, अम्बाडीहा, पचईबेड़ा व कोलखीपाड़ा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. साथ ही लोगों से प्रत्याशी विजय हांसदा ने अपने पक्ष में वोट की अपील की. श्री हांसदा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य के आदिवासियों, मूलवासियों, महिलाओं, किसानों, दलितों, पिछड़ो, युवाओं सभी के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी. अभी भी राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में लगातार जारी है.

पूर्व की सरकार में 11 लाख राशनकार्ड को बंद कर दिया गया था : हांसदा

कहा कि पूर्व की सरकार में 11 लाख राशनकार्ड को बंद कर दिया गया था जबकि हमारी सरकार ग्रीन राशनकार्ड बनाकर लोगों को राशन उपलब्ध करा रही है. राज्य में अबुआ आवास योजना के माध्यम से तीन कमरों का पक्का मकान देने का काम किया. सरकार ने राज्य में 125 यूनिट फ्री बिजली देने की योजना लागू की. कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा चलायी गयी इन्हीं योजनाओं से घबराकर केंद्र की सरकार ने साजिश के तहत हमारे नेता को जेल में डालकर झारखंड के आदिवासियों व मूलवासियों का अपमान किया है. इस अपमान का बदला चुनाव के माध्यम से लेना है. आज देश में लोकतंत्र और संविधान की हत्या हो रही है.

एकजुट होकर जल, जंगल और जमीन के लिए करें लड़ाई :

कहा कि आप सभी बाबा साहेब के संविधान की रक्षा की शपथ लें. दिशोम गुरु शिबू सोरेन व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूती प्रदान करें. महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोसेफिना हेम्ब्रम ने कहा कि आज समय आ गया है कि हम सब एकजुट होकर जल, जंगल और जमीन की इस लड़ाई में शामिल होकर झामुमो को मजबूत करें. प्रखंड अध्यक्ष कोर्नेलियुस हेम्ब्रम ने कहा कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने जब से राज्य की कमान संभाली, तब से वे भाजपा की आंखों का कांटा हो गए. अब हमें फिर से एकजुट होकर इस लड़ाई में शामिल होना है. मौके पर जहीरुद्दीन मियां, चरण मुर्मू, संतोष भगत, भीमसेंट हेंब्रम, संजीत भगत, सुशील भगत, प्रेम रजक, नाजिर सोरेन, मुस्लिम अंसारी, आफताब आलम, बेंजामिन मरांडी, तनवीर अली, फूलमुनी मरांडी, लीला सोरेन, रूपामुनी सोरेन, अबुल कलाम, आरिफ अंसारी, नजरूल अंसारी, इस्लाम अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version