दुल्हन की तरह सजा रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम, आज शान से लहरेगा तिरंगा

जिले भर में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सरकारी व गैर सरकार कार्यालय, शिक्षण संस्थान सज-धज कर तैयार हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 5:58 PM

पाकुड़ नगर. जिले भर में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है. सरकारी व गैर सरकार कार्यालय, शिक्षण संस्थान सज-धज कर तैयार हैं. जिलावासी भी 76वां गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर तैयार हैं. शहर के रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम होगा. यहां श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास व उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव सुबह 9.05 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इससे पूर्व उपायुक्त के आवासीय कार्यालय में 08.05 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके अलावा मुख्य कार्यक्रम के बाद समाहरणालय में सुबह 10.45 बजे, जिला परिषद में 11 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 11.10 बजे, रेड क्रॉस सोसाइटी में 11.20 बजे व पुलिस लाइन में 11.30 बजे झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी जायेगी.

भव्य तरीके से सजाया गया है स्टेडियम

गणतंत्र दिवस के अवसर पर रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम को इस बार बेहद भव्य और आकर्षक तरीके से सजाया गया है. स्टेडियम की सजावट में देशभक्ति की भावना पूरी तरह से नजर आ रहा है, जिससे यह स्थल राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और गर्व का प्रतीक बन गया है.

मंच के समीप की गयी है बैरिकेडिंग

सुरक्षा के लिए स्टेडियम में मंच के समीप मजबूत बैरिकेडिंग की गयी है, ताकि भीड़ अधिक होने पर उसे नियंत्रित करने में मदद मिल सके. स्टेडियम के अंदर और बाहर पुलिस के अलावा अन्य बलों को निगरानी के लिए लगाया गया है.

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी 12 टुकड़ियां

गणतंत्र दिवस परेड में 12 टुकड़ियां शामिल होंगी. इस बार प्रथम परेड कमांडर के रूप में परिचारी प्रवर खुशीलाल महतो और द्वितीय परेड कमांडर के रूप में परिचारी जगनाथ सुंड़ी को नामित किया गया है. परेड में जिला सशस्त्र बल पुरुष व महिला सहित विभिन्न स्कूलों के कुल 12 टुकड़ियां भाग लेंगे.

शहर में दोपहर दो बजे तक वाहनों का आवागमन रहेगा बंद

शहर के मुख्य सड़क पर सुबह के सात बजे से दोपहर के दो बजे तक वाहनों का आवागन बंद रहेगा. यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस दौरान भारी वाहनों को मुफ्फसिल थाने के पास ही रोक दिया जायेगा. वहीं शहर के गांधी चौक से डीसी आवास चौक तक मुख्य मार्ग पर सभी तरह के प्राइवेट वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगाया गया है. उक्त वाहनों को मार्ग बदलकर भेजा जायेगा.

वीआइपी को छोड़ व अन्य वाहन का परेड ग्राउंड में प्रवेश निषेद्ध

अतिविशिष्ट व्यक्तियों को छोड़कर अन्य वाहनों को परेड ग्राउंड में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी है. अन्य सभी वाहन पाकुड़ नगर थाने के समीप स्थित रथ मेला मैदान में लगाया जायेगा. उक्त वाहनों की सुरक्षा के लिए भी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी है.

शाम छह बजे केकेएम कॉलेज में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में केकेएम कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम शाम के छह बजे से रात के आठ बजे तक होगा. कार्यक्रम स्थल पर भी भीड़ की संभावना देखते हुए पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version