युवक ने पिता व भाई पर लगाया मारपीट करने का आरोप
फतेहपुर में एक युवक को पीटकर लहूलुहान करने का मामला प्रकाश में आया है.
12 फरवरी फोटो संख्या-09 कैप्शन- घायल युवक प्रतिनिधि, हिरणपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर में एक युवक को पीटकर लहूलुहान करने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर पीड़ित जंगलाल साहा ने थाने में लिखित शिकायत की है. पीड़ित ने आवेदन में उल्लेख किया है कि वह पोकलेन चालक है और 4-5 दिन पर घर आते हैं. बुधवार को जब वह काम से लौटा तो उसके पिता शिवनाथ साहा एवं भाई धनजंय साहा ने मिलकर कर उसे लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया. साथ ही उसका मोबाइल व पैसे भी छीन लिया. इस बाबत थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की शिकायत प्राप्त हुई है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है