पाकुड़िया. पाकुड़िया थाना क्षेत्र में चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार चोरी की घटना बढ़ती जा रही है. गणपुरा चौक स्थित एक गुमटी का ताला तोड़कर शनिवार की रात्रि कई सामान की चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी दुकान गुमटी मालिक सुभाष पाल को रविवार की सुबह तब मिली जब वे रोजाना की तरह सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए आए. उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और सामान भी बिखरा हुआ है. इसकी सूचना उन्होंने पाकुड़िया पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पाकुड़िया पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली है. ग्रामीणों ने अविलंब चोरों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की है. इस बाबत थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपियों की जल्द पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा. इधर, घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है