एक ही रात तीन बंद घरों में हुई चोरी
सीआरपीएफ, वकील व व्यवसायी के घर को बनाया निशाना. स्कूटी, सोने के आभूषण व 1.65 लाख रुपये उड़ा ले गए चोर.
पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के छोटी अलीगंज सुदामा कॉलोनी में बीते रविवार को अज्ञात चोरों ने तीन बंद घरों से नकदी सहित लाखों रुपए के आभूषण की चोरी कर ली है. सुदामा कॉलोनी निवासी पेशे से वकील पिंटू दास, व्यवसायी किशोर कुमार व सीआरपीएफ जवान अनादी प्रसाद साहा के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों घर बंद थे. घटना की जानकारी सोमवार को हुई. पीड़ित सीआरपीएफ में तैनात अनादी प्रसाद ने बताया कि घर किराया पर लगा हुआ था. 1 अक्टूबर को किराएदार द्वारा मकान खाली किया गया है. सीआरपीएफ का जवान प्रयागराज में तैनात होने के कारण घर नहीं आ पाया है. आसपास के लोगों द्वारा घटना की जानकारी उन्हें दी गयी है. मौसेरे भाई से वीडियो कॉलिंग के जरिए घर की स्थिति से अवगत हुआ. बताया कि घर में रखा एक स्कूटी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है. साथ ही उन्होंने अंदेशा लगाया कि आभूषण सहित दो लाख रुपये तक के सामान की चोरी की गयी है. व्यवसायी किशोर कुमार ने बताया कि वह पूजा में 11 अक्टूबर को अपने पैतृक घर महेशपुर के रोलाग्राम गए थे. सोमवार की सुबह आसपास के लोगों द्वारा घटना की सूचना मिली. सूचना पर आकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. ट्रांसपोर्ट का काम होने के कारण घर पर लगभग 1 लाख 65 हजार रुपये की नकदी रखी थी. इसके अलावा दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, एक एलइडी टीवी, एक सोना का हार, दो अंगूठी समेत अन्य सामानों की चोरी की गयी है. अधिवक्ता पिंटू दास ने बताया कि पूजा में घर पाकुड़िया गए थे. इसी बीच अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अभी परिवार वाले आए नहीं हैं. आने के बाद ही चोरी किए गए सामानों का आकलन किया जा सकता है. मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के सुदामा कॉलोनी से तीन घरों में चोरी का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है. मामले का जल्द ही उद्भेदन कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है