पाकुड़ में बूंदा-बांदी के साथ हुई बारिश, बढ़ी ठंड
जिले में सोमवार की सुबह मौसम ने करवट बदल लिया.n बूंदा-बांदी शुरू हो गयी जो दोपहर तक जारी रहा. इससे लोगों को ठंड का एहसास हुआ.
पाकुड़. जिले में सोमवार की सुबह मौसम ने करवट बदल लिया. सूर्य देव के दर्शन दुर्लभ हो गये. अहले सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. साथ ही बूंदाबांदी शुरू हो गयी जो दोपहर तक जारी रहा. इससे तापमान में भारी गिरावट देखी गयी. सुबह से लेकर दोपहर तक का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा. तापमान में गिरावट व बूंदाबांदी से लोगों को कंपकंपी का अहसास हुआ. दोपहर तक बाजारों में लोगों की आवाजाही कम देखी गई. फल व सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि ठंड के कारण बाजार में लोग कम पहुंच रहे हैं. फलों व सब्जियां की बिक्री में भी गिरावट आई है. इसके अलावा आलू की खेती को नुकसान होने की संभावना है. जिला कृषि वैज्ञानिक विनोद कुमार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ है. संताल परगना में छीट फुट बारिश होने की सूचना प्राप्त हुई है. बारिश होने से सर्दी और बढ़ेगी. तापमान और गिर सकता है. बताया कि आलू की खेती को नुकसान हो सकता है. झुलसा नामक बीमारी लग सकती है. इस प्रकार की बीमारी से बचने के लिए उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि डाइथेन एम 45 के दो ग्राम प्रति लीटर घोल बनाकर छिड़काव करें. इससे नुकसान होने की संभावना कम रहेगी. वहीं चिकित्सकों ने इस मौसम में लोगों को सचेत रहने की अपील की है.
10 डिग्री तक पहुंचेगा न्यूनतम तापमान
जिले में तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. सोमवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं मौसम विभाग की माने तो न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल सकती है. मंगलवार व बुधवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
चार दिनों के संभावित तापमान
दिन अधिकतम न्यूनमतम
मंगलवार 26 11बुधवार 26 11
गुरूवार 26 10शुक्रवार 27 11
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है