दिन में घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाये सोने-चांदी के जेवर

ओपी थाना क्षेत्र के सिमलोंग पहाड़ गांव में दिन दहाड़े घर का ताला तोड़कर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 7:05 PM
an image

लिट्टीपाड़ा. ओपी थाना क्षेत्र के सिमलोंग पहाड़ गांव में दिन दहाड़े घर का ताला तोड़कर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. सिगलोंम पहाड़ गांव निवासी अजय पहाड़िया ने थाने में शिकायत कर मामला दर्ज कराया है. उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि पांच जनवरी की दोपहर करीब एक बजे घर के दरवाजे में लगे ताला तोड़कर चोर घर में घुसकर बक्से में रखे सोना व चांदी के जेवर, मोबाइल व 35 हजार रुपये चोरी कर ली गयी. बताया कि सुबह घर का ताला बंद कर खलियान में काम कर रहे थे. दोपहर को जब भोजन करने के लिए घर आये तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. बक्से में रखे सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. बक्से में रखे सामान खोजा तो सोना, चांदी के जेवर सहित पैसा नहीं मिले. ओपी थाना विनोद कुमार ने बताया कि चोरी को लेकर थाने में मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version