कृषि उद्यमी पर तेरह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को कृषि उद्यमी पर तेरह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 5:53 PM

पाकुड़. सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को कृषि उद्यमी पर तेरह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ. इस का उद्घाटन आरसेटी निदेशक राजेश कुमार मिश्रा, जेएसएलपीएस बीपीओ मोहन साहा, आरसेटी के वरिष्ठ संकाय अमित कुमार बर्धन ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान जेएसएलपीएस के आजीविका पशु सखी और आजीविका कृषि मित्र दीदियों को कृषि और पशुपालन के साथ साथ विपणन, उद्यमी योग्यता, समय प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंकिंग, बीमा आदि से संबंधित जानकारी दी गयी. मौके पर जेएसएलपीएस बीपीओ ने पशु सखी और कृषि सखी के कार्यों और जिम्मेदारियों को विस्तार से बताया. स्वरोजगार करने की सलाह दी. वहीं वरिष्ठ संकाय ने कहा कि वर्तमान समय में हुनरमंद होना नितांत आवश्यक है. दीदी हुनर का उपयोग कर स्वावलंबी बन सकती हैं. महिलाएं स्वरोजगार कर अच्छी आय प्राप्त कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version