इस बजट में पीएम के विकसित भारत के संकल्प की झलक: भाजपा
इस बजट में पीएम के विकसित भारत के संकल्प की झलक: भाजपा
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता आयोजित की गयी, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने केंद्रीय बजट 2025 की विशेषताओं और प्रभावों पर चर्चा की. इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री मिसफिका हसन , प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय, प्रदेश कार्य समिति की सदस्य मीरा प्रवीण सिंह, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, जिला महामंत्री रूपेश भगत, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सम्पा साहा और पूर्व जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय उपस्थित रहे. प्रेस वार्ता के दौरान मिसफिका हसन ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट 2025 को “विकसित भारत ” के संकल्प की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने कहा कि यह बजट विशेष रूप से मध्यम वर्ग और गरीब तबके के लिए कई अहम घोषणाओं से भरपूर है. अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं लगेगा, जबकि वेतनभोगी करदाताओं के लिए यह सीमा 12.75 लाख रुपये कर दी गयी है. इससे मध्यम वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा, उनकी बचत और निवेश को बढ़ावा मिलेगा. किसानों के सशक्तीकरण के लिए राष्ट्रीय उच्च पैदावार बीज मिशन की शुरुआत की जायेगी, जिससे कृषि उत्पादन को नयी गति मिलेगी. साथ ही, किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गयी है, जिससे किसानों को वित्तीय मजबूती मिलेगी. प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के विस्तार पर चर्चा करते हुए बताया कि अगले 5 वर्षों में 75,000 अतिरिक्त स्पेशलाइज्ड मेडिकल स्टाफ की भर्ती की जायेगी. साथ ही, अगले 3 वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर केंद्र स्थापित किये जाएंगे, जिससे गंभीर बीमारियों का इलाज पहले से अधिक सुगम होगा. इसके अतिरिक्त, सरकार निर्यात संवर्धन मिशन शुरू करेगी, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों को लक्ष्य निर्धारित किये जाएंगे, ताकि भारत का निर्यात वैश्विक स्तर पर मजबूत हो सके. इस प्रेस वार्ता में वक्ताओं ने बजट को आर्थिक विकास, रोजगार वृद्धि और सामाजिक कल्याण को मजबूत करने वाला बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है