अंग्रेजी शराब की बिक्री मामले में तीन गिरफ्तार, एक फरार

अवैध रूप से शराब बिक्री की योजना बना रहे चार लोगों के विरुद्ध नगर थाना की पुलिस ने कार्रवाई की है. शराब के तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 6:15 PM

पाकुड़. नगर थाना की पुलिस ने अवैध रूप से शराब बिक्री की योजना बना रहे चार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की है. नगर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री कार्यालय के समीप बने सार्वजनिक शौचालय में छापेमारी कर शराब के तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. वहीं एक भागने में सफल रहा है. नगर थाना की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की गिरफ्त में आये तीनों लोगों की पहचान बड़ी अलीगंज निवासी शरीफुल सेख, सुनील हाजरा और मुन्ना राय के रूप में की गयी है. इसके पास से अलग-अलग कंपनियों का 22 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन ने बताया कि शनिवार देर रात अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के आलोक में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में शौचालय से 22 बोतल शराब जब्त किया गया है. मौके पर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक फरार हो गया है. गिरफ्तार सभी पर विधिसम्मत कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फरार व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version