कोविड केयर सेंटर से भागे तीन संक्रमित कैदी, एक पकड़ाया

कोरोना संक्रमित तीन कैदी नगर थाना के ठीक सामने स्थित मार्केटिंग कांप्लेक्स सह मैरिज हॉल कोविड केयर सेंटर से शनिवार की रात में फरार हो गये.

By Sameer Oraon | August 3, 2020 2:26 AM

पाकुड़ : कोरोना संक्रमित तीन कैदी नगर थाना के ठीक सामने स्थित मार्केटिंग कांप्लेक्स सह मैरिज हॉल कोविड केयर सेंटर से शनिवार की रात में फरार हो गये. बाद में इनमें से एक को पकड़ लिया गया. दो कैदी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. एसपी मणिलाल मंडल ने कोविड केयर सेंटर में तैनात पुलिस पदाधिकारियों की लापरवाही को देखते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है.

70 फीट की ऊंचाई से बारी-बारी नीचे उतरे थे : एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि तीनों कैदी मार्केटिंग कांप्लेक्स स्थित कोविड केयर सेंटर से शनिवार की रात को पांचवीं मंजिल से खिड़की का ग्रील तोड़कर कपड़े के सहारे नीचे उतर कर भाग निकले. तीनों कैदी करीब 70 फीट की ऊंचाई से बारी-बारी से नीचे उतर कर भागे. घटना की जानकारी मिलते ही कई टीम बनाकर फरार कैदियों का पीछा किया गया. जिसमें एक कैदी को पकड़ लिया गया है. एसपी ने बताया कि फरार दो अन्य कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

सेंटर की अव्यवस्था का फायदा उठाकर भागे कैदी : मंडल कारा में संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए मार्केटिंग कांप्लेक्स कोविड केयर सेंटर में रखा जा रहा है. जहां कैदियों का इलाज किया जा रहा है. मंडल कारा में अब तक 33 कैदी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. कोविड केयर सेंटर की अव्यवस्था का फायदा उठा कर ही तीनों कैदी फरार हो गये. फरार होनेवाले तीनों कैदियों में एक तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव का है, दूसरा दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड के कुश्चिरा गांव का तथा तीसरा कैदी सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर का रहने वाला है

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version