सेवियर्स समूह के तीन सदस्यों ने दो मरीजों के लिए किया रक्तदान
लाइफ सेवियर्स के तीन सदस्यों ने दो मरीजों को रक्तदान कर उसकी जान बचायी है.
पाकुड़. लाइफ सेवियर्स के तीन सदस्यों ने दो मरीजों को रक्तदान कर उसकी जान बचायी है. जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में किडनी की बीमारी से ग्रसित रिया देवी व थैलेसीमिया पीड़ित साहिल अंसारी का इलाज चल रहा है. रिया देवी को एक यूनिट व साहिल को दो यूनिट रक्त की आवश्यकता थी. उनके परिजन रक्त उपलब्ध कराने में असमर्थ दिख रहे थे. उनके पास डोनर भी उपलब्ध नहीं था. इस क्रम में इसकी जानकारी लाइफ सेवियर्स के सदस्यों को हुई. इसके बाद समूह के अध्यक्ष अबेदुल शेख व सदस्य मो साहिल ने थैलेसीमिया पीड़ित के लिए, वहीं लालचंद शेख ने रिया देवी को रक्तदान कर उसकी जान बचायी है. रक्तदान के बाद सेवियर्स के सदस्यों ने लोगों से भी रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान कर आप किसी की जान बचाने में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं. मौके पर समूह के सचिव नाफिसुल आलम, उपाध्यक्ष सज्जाद अली, सह अध्यक्ष अब्दुर सलाहकार बमभोला, तंजीम आलम आदि मौजूद थे.