गैराज में आग लगाने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
पुलिस ने बीते दिनों पातपहाड़ी गांव के बाइक गैराज में अगलगी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पाकुड़िया. पुलिस ने बीते दिनों पातपहाड़ी गांव के बाइक गैराज में अगलगी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों आरोपी रद्दीपुर थाना अंतर्गत काशीनाथपुर निवासी विकास देहरी, दीपक देहरी एवं पारकोड़ा ग्राम निवासी राजू पहाड़िया है. जानकारी के अनुसार पातपहाड़ी गांव में जोहान टुडू के मोटरसाइकिल गैराज में तीन दिसंबर की रात्रि में अगलगी की घटना हुई थी, जिसमें चार मोटरसाइकिल, एक हवा टंकी सहित करीब 6 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ था. घटना को लेकर गैरेज मालिक ने अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. साथ ही तीन संदिग्धों की पहचान भी की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है. यह जानकारी थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने दी. बताया कि रंजिश के कारण गैराज में आग लगाने वाले तीन अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. साथ ही घटना में उपयोग में लायी गयी एक बाइक भी जब्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है