24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात में सिंघना गांव में तीन ट्रांसफाॅर्मर चोरी

महेशपुर थाना क्षेत्र के सिंघना गांव में चोरों ने शुक्रवार की रात तीन ट्रांसफाॅर्मर से क्वाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

प्रतिनिधि, महेशपुर महेशपुर थाना क्षेत्र के सिंघना गांव में चोरों ने शुक्रवार की रात तीन ट्रांसफाॅर्मर से क्वाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना ने ग्रामीणों के बीच भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है. कृष्णा सोरेन, मितिन मुर्मू, सुनील मुर्मू, निमूलाल हेम्ब्रम, रुशील मरांडी, फुलसुरी हेंब्रम, सुभाष हेंब्रम, दिलीप हेम्ब्रम, जोहन सोरेन, नुसील सोरेन, निपन मुर्मू, राजू मरांडी, जोसेफ मरांडी, दिनेश मरांडी, मोहेलाल सोरेन, चुड़की मुर्मू, देवसुरी मुर्मू, देवीलाल हांसदा, सुनिराम हांसदा, ललिता सोरेन और नरसिंह सोरेन आदि ग्रामीणों ने घटना पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की है. उनका कहना है कि सिंघना गांव में पहले कभी इस प्रकार की चोरी की घटना नहीं हुई थी. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस गश्ती दल की अनुपस्थिति के कारण चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. एक ही रात में तीन ट्रांसफाॅर्मर से क्वाइल चोरी हो जाना, गांव की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. ट्रांसफार्मर से कॉइल चोरी होने के बाद पूरे गांव में अंधेरा छा गया है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के अभाव में न केवल दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने महेशपुर पुलिस और अमड़ापाड़ा बिजली विभाग को लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने मांग की है कि गांव में जल्द से जल्द नए ट्रांसफाॅर्मर लगाये जायें और पुलिस गश्ती दल सक्रिय रूप से गांव में गश्त करे, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें