315 ग्राम हेरोइन के साथ भागलपुर के तीन युवक पकड़ाये

मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री के खिलाफ रविवार की रात्रि फरक्का थाने की पुलिस ने 315 ग्राम हेरोइन के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 6:49 PM
an image

फरक्का. मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री के खिलाफ रविवार की रात्रि फरक्का थाने की पुलिस ने 315 ग्राम हेरोइन के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. फरक्का एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस को मादक पदार्थ ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए बिंदुग्राम गांव में लगे मेले के समीप एक मैदान से तीन युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया. तीनों ने पूछे जाने पर अपनी पहचान बिहार के भागलपुर निवासी कुंदर कुमार, गुलशन कुमार व अमर कुमार के रूप में दिया. साथ ही उनकी तलाशी के क्रम में पुलिस ने 315 ग्राम हेरोइन (मादक पदार्थ) बरामद किया. पुलिसिया पूछताछ में तीनों ने स्वीकारा कि वे इसे मालदा जिले से खरीदकर भागलपुर ले जाने वाले थे. तीनों से अन्य जानकारियां जुटाने के लिए पुलिस ने जंगीपुर की अदालत में पेशी के बाद 7 दिनों की रिमांड पर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version