गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर समय तय

प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 5:20 PM

हिरणपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता सीओ मनोज कुमार ने की. बैठक में प्रखंड प्रमुख रानी सोरेन मौजूद थीं. इस दौरान गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन का समय सारिणी तय किया गया. बैठक में प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पूर्वाह्न 9.10 बजे, थाना परिसर में 8.30 बजे, पीएचइडी कार्यालय में 8.00 बजे, वन विभाग कार्यालय में 8.05, सीएचसी में 8.15 जेएसएलपीएस कार्यालय में 8.40, सहकारिता कार्यालय में 8.45, सुभाष चौक में 8.50, प्रांतीयकृत पशुशल्य चिकित्सालय में 8.55, बीआरसी कार्यालय में 9 बजे, सभी पंचायत कार्यालयों में 9.30 एवं योग मंच में 9.40 बजे झंडोत्तोलन का समय निर्धारित हुई. बैठक में बीपीओ ट्विंकल चौधरी, अभिषेक गोंड, स्वास्थ्य कर्मी, पंचायत सचिव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version